लालू-राबड़ी परिवार से संबद्ध लारा प्रोजेक्ट की 3 एकड़ की सम्पत्ति को ईडी ने कुर्क कर लिया है. खबरों में बताया गया है कि इस जमीन का सर्कल रेट 44.5 करोड़ रुपये से अधिक का है.
इससे पहले पहली बार गत वर्ष मई में ईडी ने राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर छापामारी की थी. उस घटना के बाद ईडी ने लालू परिवार से जुड़े अनेक लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है.
इस बार राबड़ी देवी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई थीं. समझा जाता है कि यह कार्रवाई उसी के बाद की गयी है.
गौरतलब है कि इससे पहले लालू परिवार से जुड़े सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था.
लारा प्रोजेक्ट में राबड़ी देवी के अलावा तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव का शेयर है. लालू परिवार से जुड़ी इस कम्पनी के ऊपर रेलवे होटल लीज के बदले जमीन अधीग्रहण का भी आरोप लगा था.
उधर जनता दल यू ने ईडी द्वार सम्पत्ति कुर्क करने पर प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक ने आरोप लगाया है कि लालू परिवार की सम्पत्ति की गिनते करते करते ईडी थक जायेगा.