Eid Moon

विभिन्न रोयते हिलाल कमेटीज, इमारत शरिया, आल इंडिया मिली काउंसिल समेत अनेक एदारों ने कहा है कि भारत में कहीं भी आज चांद नजर नहीं आया. लिहाजा 30 रोजे मोकम्मल करने के बाद ईद 25 मई को मनायी जायेगी.

उधर इदारा शरिया के मुफ्ती मोहम्मद हसन रजा नूरी ने सूचना दी है कि 29 रमजान 1441 हिजरी बमुताबिक 23 मई 2020 को ईद का चांद नजर नहीं आया. सूचना में कहा गया है कि मरकजी इदारा शरिया ने एक रुयते हिलाल कमेटी का गठन किया था जिसने चांद देखने की कोशिश की लेकिन चांद कहीं नहीं दिखा.

लिहाजा 25 मई को ईद मनायी जायेगी. हसन रजा नूरी ने कहा है कि 24 मई को 30 वां रमजा होगा इसलिए इस दिन रोजा रखने का एहतमाम किया जाये.

उधर आंध्रप्रदेश दारुल कजा इमारत शरिया विजयबाड़ा के मुफ्ती मोहम्मद यूसुफ कासमी ने भी सूचना दी है कि चांद देखने की कोशिश की गयी लेकिन कहीं से भी चांद दिखने की कोई शहादत नहीं मिली ऐसे में ईद 24 मई के बजाये 25 मई को मनाई जायेगी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427