देश में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तथा उल्लास के साथ मनाया गया। सबसे खूबसूरत नजारा जयपुर का था, जहां हिंदुओं ने ईद की नमाज के लिए पहुंचे मुस्लिम भाइयों पर फूल बरसाए। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें ईद के मौके पर मुस्लिमों से मिलने से रोका गया। बिहार में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गई ईद।

जयपुर में हिंदु-मुस्लिम एकता संगठन के कार्यकर्ताओं ने ईद की नमाज के लिए पहुंचे लोगों पर फूल बरसाए। इस खूबसूरत पल का वीडियो वायरल रहा। अनेक लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि असली हिंदुस्तान यही है।

उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस के सामने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें ईद की नमाज के लिए जमा लोगों से मिलने सो रोका। पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग की थी। आज से पहले कभी इस तरह की बैरिकेडिंग नहीं की गई। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि उन्हें क्यों रोका जा रहा है, तो किसी ने जवाब नहीं दिया। बड़ी मुश्किल से वे ईद की नमाज के लिए जमा लोगों तक पहुंच सके।

अखिलेश यादव ने कहा कि ईद और होली गले मिलने का त्योहार है। हमें गले मिलने से कोई नहीं रोक सकता। प्रेम-भाईचारा ही हमारी परंपरा रही है। कुछ लोग नफरत फैला कर इस परंपरा को कमजोर करना चाहते हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे।

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईद की नमाज के वक्त गांधी मैदान पहुंचे और लोगों को मुबारकबाद दी। वे टोपी पहने थे। उनके साथ जदयू के कुष नेता दिखे, पर भाजपा के कोई नेता नहीं थे।

मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में भी ईद के मौके पर आपसी भाईचारा दिखा। राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने मखदूम बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई। उनके साथ राजद के कई अन्य नेता भी थे। इसके बाद राजद कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम मुहल्ले में घर-घर जाकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारतबाद दी

उधर पूर्वी चंपारण में भी धूमधाम से ईद मनाई गई। आदापुर क्षेत्र के बखरी पंचायत में लोगों ने उल्लास के साथ ईद मनाई। भेलवा में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। ईदगाह के बाहर तरह-तरह की दुकानें सजी थीं, जहां लोगों ने खरीदारी भी की।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464