प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में कहा कि जम्मू-कश्मीर को जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा। सूबे में विधानसभा चुनाव भी जल्द होंगे। प्रधानमंत्री दो दिनों के कश्मीर पर दौरे पर हैं, इसी दौरान उन्होंने यह घोषणा की। प्रधानमंत्री की घोषणा पर क्षेत्रीय दलों ने सवाल किया कि जल्द का क्या मतलब होता है। हम कई बार सुन चुके कि जल्द चुनाव कराए जाएंगे।
याद रहे केंद्र की मोदी सरकार ने 2019 में धारा 370 समाप्त कर या था तथा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया था। उसके बाद से ही राज्य के क्षेत्रीय दल पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने तथा विधानसभा चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।
————-
NEET : कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी विरोध, डीयू में शिक्षामंत्री नहीं कर सके योग
हाल में जम्मू की दो लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिली, जबकि कश्मीर घाटी की दो सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) ने जीत का परचम फहराया। श्रीनगर सीट पर जेकेएनसी के रुहुल्लाह मेहदी और अनंतनाग-राजोरी सीट पर जेकेएनसी के मियां अल्ताफ ने जीत दर्ज की है। लोकसभा चुनाव के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल सकता है और चुनाव कराए जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिला और प्रधानमंत्री मोदी को सहयोगी दलों के समर्थन से सरकार बनानी पड़ी। जाहिर है इस बार केंद्र सरकार सहयोगी दलों पर निर्भर है और क्षेत्रीय दलों को उमीद है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की मांग पर उन्हें विभिन्न दलों का समर्थन मिलेगा।
क्षेत्रीय दलों ने प्रधानमंत्री की घोषणा पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि राज्य में जल्द चुनाव कराए जाएंगे।