#ElectionCommission ने कर दी 2019 लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, जानिए कब कहां है मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज शाम पांच बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी. आज से आचार संहिता लागू हो गया है
जानिए चुनाव संबंधी खास जानकारी
- कुल सात चरणों में चुनाव होंगे. यह चुनाव 11.18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12, 19 मई को होंगे जबकि वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
- दिल्ली में 12 मई को चुनाव होगा
- बिहार में सात चरणों में चुनाव होंगे
- जम्मू कश्मीर में विधान सभा चुनाव नहीं होंगे. पहले उम्मीद की जा रही थी कि वहां विधानसभा चुनाव भी साथ साथ होगा.
- 23 मई को होगी वोटो की गिनती
- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान-निकोबार, दादर एवं नागर हवेली, दिल्ली, पुदुचेरी, चंडीगढ़ में एक ही फेज में वोटिंग होगीः
- सुरक्षा कारणों की वजह से जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाएंगेः
- बिहार के लिए उबाऊ होंगे चुनाव क्यों सात चरण में चार से छह सीटों पर एक फेज में चुनाव होगा
- [tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title]बिहार में चुनाव [/tab_title][/tabs_head][tab]बिहार में पहले चरण में 4 सीट पर चुनाव बिहार में दूसरे चरण में 5 सीटों पर चुनाव बिहार में तीसरे चरण में 5 सीटों पर चुनाव बिहार में 5वें चरण में 5 सीटों पर चुनाव बिहार में छठे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग बिहार में 7वें चरण में 8 सीटों पर मतदान[/tab][/tabs]
-
यूपी में 7 चरण में चुनाव होगा 11 अप्रैल- 8 सीट 18 अप्रैल- 8 सीट 23 अप्रैल- 10 सीट 29 अप्रैल- 13 सीट 6 मई- 14 सीट 12 मई- 14 सीट 19 मई- 13 सीट