नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो बिजली आपूर्ति प्रमंडल में आज कल उपभोक्ता से बकाया बिजली का बिल जमा करा कर नए बिल में फिर से बकाया जोड़कर उपभोक्ता के पास भेज दिया जाता है। इस क्षेत्र का एक एक उपभोक्ता है जिसका नाम है शाहिद अंसारी साकिन कुदरकट जिला पूर्वी चंपारण। उपभोक्ता के यहां जुलाई 2019 का बिल बकाया था। इन्होंने 11/2023 बकाया बिल का भुगतान कर दिया। यह गरीब आदमी भुगतान किया गया बिल फिर से कैसे जमा कर सकता है। उपभोक्ता का कंज्यूमर आईडी 1292 00 28 227 है। इनका बिल का राशि 15089.87 पुनः बिजली विभाग के द्वारा भेज दिया गया है। ऐसी घटनाएं कई उपभोक्ताओं के साथ हो रही हैं। क्षेत्र के उपभोक्ता कम पढ़े लिखे होने के कारण डर से जमा किया गया बिजली बिल आने पर जमा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। यह बिजली विभाग की लापरवाही है या उपभोक्ता को गरीब करने की साजिश?

————

मुस्लिमों में भयंकर नाराजगी, क्या ललन के खिलाफ एक्शन लेंगे नीतीश

————

उपभोक्ता बिजली ऑफिस में जाते हैं तो इनको डराया जाता है। बिजली का बिल जमा करो नहीं तो केस कर देंगे। तुमको फिर से बिजली का बिल जमा करना पड़ेगा नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। पीड़ित उपभोक्ता ने जब आवेदन विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छौड़ादानो को दिया तो विभाग के द्वारा बकाया बिल जमा करने की पुष्टि करते हुए आवेदन को घोड़ासहन एसडीओ को उपभोक्ता द्वारा जमा कर दिया गया है। फिर भी अभी तक कोई सुधार नहीं किया गया है।

ब्यूरोक्रेसी में बढ़ा महिलाओं का दबदबा, सबसे ज्यादा DM किस राज्य में?

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427