एलिट इंस्टिच्युट के 18 वर्ष पूरे होने पर गीत, संगीत व नृत्य से झूम उठे लोग

पटना के Elite Institute ने अपनी स्थापना के 18 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एलिट क्लासिकल इवनिंग का रंगारंग आयोजन किया.

 

Elite Institute के निदेशक अमरदीप झा गौतम की देख रेख में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी नृत्य व संगीत की कला से हजारों दर्शकों का मन मोह लिया.

लगातार आठ घंटे तक चले इस गीत, संगीत, नृत्य के कार्यक्रम में हिंदी, भोजपुरी व मैथिली लोक संगीत से लोग झूमते रहे तो खैय्याम की उर्दू गजलों से नंदिता मुखर्जी ने श्रोताओं का मन मोह लिया.

 

इस अवसर पर जहां संस्थान से जुड़े 32 छात्र-छात्राओं ने संगीत से समा बांधा वहीं कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 17 नागरिकों को सरस्वती सम्मान, प्रतिभा सम्मान व बाबा नागार्जुन सम्मान से नवाजा गया.

[box type=”shadow” ][/box]

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने संस्थान के 18 वर्षों की यात्रा के उतार-चढ़ाव का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा का अलख जगाने की इस यात्रा में उन्होंने बहुत कुछ पाया है तो बहुत कुछ खोना भी पड़ा है.

पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के अनेक नामचीन हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

इस अवसर पर  जिन 17 लोगों को सम्मानित किया गया वे हैं-

 

सरस्वती सम्मान 2019

  1. सुश्री कृष्ण प्रिया (शिक्षा)
  2. डॉ. एन. के. झा, पटना विश्वविद्यालय (शिक्षा)
  3. डॉ. राजीव रंजन, पी.एम.सी.एच.(चिकित्सा)
  4. श्रीमति मौसम शर्मा (नृत्य-कला)
  5. श्री विष्णु ओझा (गायन-कला)

 

प्रतिभा सम्मान 2019

 

  1. श्री रजनीश सिन्हा (पत्रकारिता)
  2. श्रीमति गुड़िया कुमारी, जीविका (सामाजिक-जागरुकता)
  3. डॉ. राणा एस.पी. सिंह (चिकित्सा)
  4. श्री कृष्ण कुमार कन्हैया (जैविक-खेती)
  5. श्री प्रभाकर कुमार राय (पत्रकारिता)
  6. श्री नरेश अग्रवाल (पर्यावरण-जागरुकता)

 

बाबा_नागार्जुन_सम्मान_2019

  1. श्री गुरमीत सिंह (अनाथ,बीमार लोगों को भोजन)
  2. श्रीमति रानी चौबे (महिला उत्थान और जागरुकता)
  3. श्री विवेक विश्वास (लावारिस इंसान के भोजन,चिकित्सा,आवास का प्रबंधन)
  4. श्रीमति ममता शर्मा (अनाथ बच्चों की शिक्षा)
  5. डॉ. सिंधु (अनाथ बच्चों का देखभाल, शिक्षा और चिकित्सा)
  6. श्री गिट्टु तिवारी (सामाजिक जागरुकता और शिक्षा-उत्प्रेरण)

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427