संघ मुक्त भारत की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा शामिल होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने की बात पर बिहार की सियासत में उबाल है. महागठबंधन की सरकार में हेल्थ मिनिस्टर रहे लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने एक के बाद एक ट्विट कर नीतीश कुमार पर तंज कसा है. तेजप्रताप ने पूछा है कि संघ मुक्त भारत की बात करने वाले नीतीश कुमार हाफ पेंट भी पहनेंगे क्या ?
नौकरशाही डेस्क
बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोजपुर में भारतीय प्रसिद्ध धर्मशास्त्री रामानुजाचार्य के 1000वें जन्मदिन के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करते नजर आएंगे. इस पर तेजप्रताप ने अपने पहले ट्विट में लिखा – ‘’संघ मुक्त भारत’ की बात करने वाले नीतीश कुमार अब ‘संघ युक्त7 हो गये हैं ? जब कसने लगा, उतार दिया…नक़ाब ही तो था. पलटूराम अब गिरगिट कुमार. एक अन्य ट्विट में तेज ने लिखा – ‘हॉफ-पैन्ट भी पहनेंगे क्या?? पुछकर बताईयेगा.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने आरएसएस की तर्ज पर डीएसएस यानि कि धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का गठन इसी साल मार्च के महीने में किया था. उनका कहना था कि इस संगठन का विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा. डीएसएस में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे. यह संगठन आरएसएस और योगी आदित्यनाथ के संगठन ‘हिंदू वाहिनी सेना’ का मुकाबला करने को तैयार है. पिछली बार जब आरएसएस चीफ मोहन भागवत एक कार्यक्रम में भाग लेने देवघर जा रहे थे, तब उनके पटना आगमन पर डीएसएस के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर विराध किया था.