Exclussive: गठबंधन में जगह नहीं मिलने पर CPI का बड़ा दाव, RJD की कृष्णा यादव को दिया खगड़िया से टिकट

Exclussive: गठबंधन में जगह नहीं मिलने पर CPI का बड़ा दाव, RJD की कृष्णा यादव को दिया खगड़िया से टिकट

   नौकरशाही डॉट कॉम को कंफर्म जानकारी मिली है कि खगड़िया लोकसभा सीट से पिछली बार राजद से चुनाव लड़ीं कृष्णा यादव को सीपीआई ने अपना उम्मीदवार तय कर दिया है.

मालूम हो कि खगड़िया सीट को राजद ने अन्य सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी के खाते में दे दी है. इस बीच सीपीआई ने एक बड़ा गेम खेलते हुए कृष्णा यादव को अपना प्रत्याशी बना डाला है.  इसकी घोषणा जल्द की जायेगी. कृष्णा यादव के एक अति विश्वस्नीय सूत्र ने नौकरशाही डॉट कॉम से कहा है कि बेगूसराय से सीपीआईप्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए कृष्णा यादव का परिवार सहयोग करेगा और कन्हैया भी खगड़िया में कृष्णा यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

राजद के गठबंधन में सीपीआई को जगह नहीं देने के बाद अब इस वामपंथी पार्टी ने अपने बूते चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसी रणनीति के तहत उसने राजद को चुनौती पेश करने की रणनीति बनाई है.

याद रहे कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राजद की उम्मीदवार रहीं कृष्णा यादव  2 लाख 37 हजार वोट ले कर दूसरे स्थान पर रही थीं. उन्होंने तब लोजपा प्रत्याशी महबूब अली कैसर को भारी टक्कर दी थी.

यह भी पढ़ें- कृष्णा यादव की भाजपा को ललकार: दम है तो हमसे  टक्कर लो, मिट्टी में मिला देंगे

आपको बता दें कि खगड़िया में  सीपीआई का संगठन काफी प्रभावशाली माना जाता है. कृष्णा यादव के निकट सूत्रों का कहना है कि सीपीाई के कैडर वोट और सेक्युलर वोटों की बदौलत उनकी राह आसान हो गयी है.

इस बीच मीडिया के एक हिस्से में आयी इस खबर पर विराम लग गयी है कि कृष्णा यादव लोजपा से चुनाव लड़ने वाली हैं. कृष्णा यादव के करीबी ने स्वीकार किया है कि उनकी बहन व जदयू विधायक पूनम यादव की मुलाकात लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस से हुई लेकिन लोजपा से चुनाव लड़ने पर बात नहीं हुई.

आपको बता दें कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र एनडीए के सहयोगी लोजपा की सीट है. लोजपा ने अभी तक अपना प्रत्याशी तय नहीं किया है. इस बीच यह संभावना जतायी जा रही थी कि कृष्णा यादव को लोजपा अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है. लेकिन अब यह कंफर्म हो गया है कि कृष्णा यादव, राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद सीपीआई से चुनाव लड़ेंगी.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464