exit poll 2019ये तमाम एक्जिट पोल्स फ्रॉड और झूठे हैं.आपको मालू है न कि ये सर्वे करने वाले कौन और किन जातियों के हैं?

ये तमाम एक्जिट पोल्स फ्रॉड और झूठे हैं. आपको मालू है न कि ये सर्वे करने वाले कौन और किन जातियों के हैं?

एक्जिट पोल की विश्वसनीयता पर इतने प्रहार कभी पहले नहीं हुए. विपक्ष के नेता से ले कर आम जनमानस ने जिस एक्जिट पोल को नकार है. उधर शरद यादव ने पूछा है कि एक्जिट पोल करने वालों की जातियां क्या हैं.

शरद यादव ने ट्विट किया है कि लोकसभा के तमाम एक्जिट पोल फ्रॉड और झूठे हैं. जमीनी सच्चाई पूरी तरह से अलग और एनडीए के खिलाफ है. किन लोगों ने ये सर्वे किया है और वे किन जातियों से आते हैं?  सर्वे लोकतंत्र के खिलाफ है. मैं लोकतंत्र के बचे रहने की कामना करता हूं. एनडीए की हार जरूरी है.

  • एक्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें

  • एक्जिट पोल की विश्वसनीयता के खिलाफ देश भर में उठे सवाल

 

याद दिलायें कि देश भर के अलग-अलग टीवी चैनलों ने भाजपा गठबंधन को ओवसतन 300 सीटें मिलने का दावा किया है.

Also Read  आंकड़े देखिए कितने फ्लॉप साबित हुए हैं एक्जिट पोल

 

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा है कि एग्ज़िट से पहले बाज़ार की अपनी मजबूरियाँ एग्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं।संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितो के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है।इसे ख़ारिज करें।हम जीत रहे है। स्ट्रोंग रूम पर कड़ी निगरानी रखे।गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो।

उधर ममता बनर्जी ने कहा है कि वह एक्जिट पोल पर कत्तई भरोसा नहीं करतीं. इस मामले के पीछे गेमप्लान यह है कि ईवीएम को बदल दिया जाये. मैं सभी विपक्षी दलों से अपील करती हूं कि संगठित रहें और बोल्ड रहें. हम इस युद्ध को साथ मिल कर लड़ेंगे.

 

[box type=”shadow” ]

[/box]

 

वहीं चंद्राबाबू नाइडू ने कहा है कि कई बार एक्जिट पोल गलत साबित हुए हैं. ये जमीनी सच्चाई से काफी दूर होते हैं.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464