गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव का संपन्न हो चुका है. आज गुजरात में विधान सभा के लिए अंतिम चरण की वोटिंग समाप्‍त होने के बाद आ रहे एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा दोनों जगहों पर सरकार बनाने की स्थिति में है. जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश से वीरभद्र सिंह (कांग्रेस) की कुर्सी छिनती नजर आ रही है, वहीं, गुजरात बचाने में भाजपा सफल रही है. हालांकि कि दोनों राज्‍यों चुनावों के नतीजों के लिए 18 दिसंबर का इंतजार करना होगा.   

नौकरशाही डेस्‍क

टाइम्स नाऊ-वीएमआर ने गुजरात के एग्जिट पोल में भाजपा को 115, कांग्रेस को 64 सीटें दी हैं, जबकि रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में भाजपा को 108 और कांग्रेस को 74 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, आज तक-एक्सिस के एक्जिट पोल के अनुसार, भाजपा के खाते में 99-113 सीटें आएंगी, तो न्‍यूज एक्‍स के अनुसर भाजपा 110-120 सीटें जीतेगी. सीएनएन-आईबीएन के एक्जिट पोल के अनुसार गुजरात में बीजेपी को 109 सीटें मिलने जा रही हैं, वहीं कांग्रेस को 70 सीटें मिलने का अनुमान है.

इसके अलावा इंडिया टुडे-एक्सिस माई के पोल के अनुसार, गुजरात में बीजेपी को 99-113 सीटें यानी औसतन 106 सीटें मिलती दिख रही हैं. उधर, हिमाचल प्रदेश में एनबीटी-सी वोटर एग्जिट पोल मुताबिक 68 विधानसभा सीटों वाले पहाड़ी राज्य में 41 सीटों के साथ कमल खिल रहा है, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस को महज 25 सीटों मिल रही हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने भाजपा को 47-55, कांग्रेस को 13-20 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के अनुसार, भाजपा को 55 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को केवल 13 सीटों से संतोष करना पड़ेगा.

इससे पहले गुजरात विधान सभा के के दूसरे एवं अंतिम चरण 68.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हुआ. दूसरे चरण में 851 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. जबकि 9 दिसंबर को पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464