जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने यूपी भाजपा के नेता को चेतावनी दी है कि भड़काऊ भाषा का प्रयोग कर भारत के और टुकरे ना करें. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान तुम्हारे बाप का नहीं है. यह हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई सबका है.

फारूक अब्दुल्लाह यूपी भाजपा के एक नेता की बात का जवाब दे रहे थे जिनका विडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था. उस विडियो में भाजपा नेता ने स्थानीय चुनाव में मुसलमानों को धमकी दे रहे हैं कि वे उनकी पत्नी को वोट दें नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा.

 

फारूक अब्दुल्ला ने इस विडियो का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी ही भड़काऊ बातों से ऐसे लोगों ने पाकिस्तान बना दिया था. उन्होंने पूछा कि अब और कितने टुकरे भारत के करना चाहते हो. फारूक अब्दुल्लाह यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि भारत को कहां कहां टुकरा करोगे. फारूक अब्दुल्लाह ने कहा कि हर किसी को यह संवैधानिक हक है कि वह किसे वोट दे या किसे वोट ना दे. आप उन्हें धमका नहीं सकते.

 

उधर  न्यूज 18 की खबरों में बताया गया है कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि हां मैंने यह कहा था कि पीओके उनका (पाकिस्तान) का है. क्या उन्होंने चूड़ियां पहन रखी हैं? उनके पास भी परमाणु बम हैं. क्या आप यही चाहते हो कि हम सब उनके हाथों मारे जाएं? आप सब महलों में रहते हो, सीमा पर रहने वाले लोगों के बारे में सोचों जिन्हें रोज बमबारी का सामना करना पड़ता है.

 

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464