फुटपाथ दुकानदारों के पुनर्वास पर Dy.CM से मिले MLC कारी सोहैब  

राजद MLC मो. कारी सोहैब ने मुजफ्फरपुर के कंपनीबाग रोड से उजाड़े गए फुटपाथ दुकानदारों को फिर से बसाने की मांग पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की।

युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान परिषद सदस्य मो. कारी सोहैब ने आज मुजफ्फरपुर में उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर कम्पनीबाग रोड के उजाड़े गए फुटपाथ दुकानदारों को पुनः बसाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि फुटपाथ के दुकानदार वर्षों से फुटपाथ पर विभिन्न तरह का व्यवसाय चलाकर अपना गुजर-बसर करते आ रहे थे। इसी बीच स्मार्ट सिटी के नाम पर ह फुटपाथ के दुकानदारों को नगर निगम प्रशासन द्वारा उजाड़ दिया गया, इससे फुटपाथी दुकानदारों के बाल-बच्चों को भोजन के लाले पड़ गए हैं। कमड़तोर महंगाई के कारण तांगे-तबाह हो हो चुके है।

मो.कारी सोहैब ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मांग किया है कि कंपनीबाग रोड के दक्षिण खास महल का जमीन अवस्थित है जिस से 10 फिट जमीन अगर काटकर दुकान बना दिया जाता हस तो न रोड में कोई ट्रैफिक में कोई बाधा उत्पन्न होगी।

उक्त मांग को गंभीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद में फुटपाथी दुकानदारों को अविलंब ज़मीन मुहैया कराने का भरोसा दिया है। मौके पर मुज्जफरपुर जिलाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने भी पूरे मामलों को गंभीरता से लिया है।

मो.कारी सोहैब ने कहा है कि नीतीश सरकार गरीबों की जिंदगी सवारने के बदले बर्बाद करने पर तुली हुई है। फुटपाथी दुकानदारों अविलंब बसाया नहीं गया तो राजद चुप बैठने वाली नहीं है। उनके अधिकारों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे।

BJP कारगिल दिवस में, विपक्ष महंगाई पर, 2 दिन में 23 MP सस्पेंड

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464