पूर्व आईपीएस अफसर संजीव भट्ट ने गुजरात चुनाव के एक्जिट पोल को अमितशाह समर्तित सट्टेबाजों को दीवालिया होने से बचाने और शेयर बाजार में आने वाले भूचाल से पहले बचने की तैयारी करार दिया है. भट्ट ने अपना फाइनल चुनावी आकलन पेश करते हुए कहा है कि गांग्रेस की जीत तय है.
संजीव भ्ट्ट मोदी-अमित शाह के कट्टर आलोचकों में से रहे हैं. संजीव भट्ट ने दावा किया है कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस को 94 से 98 के बीच सीट मिलेगी. सरकार बनाने के लिए 92 सीटों पर जीतना जरूरी है. भट्ट का दावा है कि भाजपा को 78 से 84 के बीच सीटें मिल सकती हैं.
हालांकि संजीव भट्ट ने यह भी कहा है कि मणिपुर और गोआ जैसा खेल खेलने की तैयारी भी भाजपा ने कर ली है. भट्ट का दावा है कि कांग्रेस के अंदर 12-15 ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्हें जीतने के बाद इस्तीफा करवाया जा सकता है. यह भाजपा का गेमप्लान में शामिल है.