पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता रघुनाथ झा का निधन राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, दिल्ली में हो गया. वे 82 साल के थे और राजद में वे पूर्व सीएम लालू यादव के बेहद करीबी थे. वे पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. शनिवार को तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को आज दोपहर बाद पटना लाया जायेगा, अंतिम संस्कार उनके गृह जिला शिवहर में होगा.
नौकरशाही डेस्क
रघुनाथ झा शिवहर से 6 बार विधायक चुने गए थे. गोपालगंज और बेतिया से सांसद भी रह चुके थे. इन्हें शिवहर जिले का निर्माता भी कहा जाता है. उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने रघुनाथ झा के निधन पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि वे एक कुशल राजनेता और कर्मठ समाजसेवी थे. उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हमारे अभिभावक, पारिवारिक मित्र और राजद के शीर्ष नेता श्री रघुनाथ झा जी के निधन से मर्माहत हूँ. उनके निधन से बिहार को सामाजिक, राजनीतिक और मुझे व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.