महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम.. ईश्वर अल्लाह तेरो नाम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इसके बाद लोक गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी। भाजपा के संकीर्ण रवैये का देशभर में विरोध हो रहा है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गांधी के भजन का विरोध करने वाले भाजपाइयों को ओछी समझ वाले टुच्चे लोग करार दिया।
दरअसल कल पटना में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष तथा मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बापू सभागार में कार्यक्रम था। जाहिर है, उसमें सिर्फ सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता ही थे। कार्यक्रम में लोक गायिका देवी ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम की प्रस्तुति शुरू की। जैसे ही भजन की वह पंक्ति आई कि ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, कार्यक्रम में शामिल लोग विरोध करने लगे। गायिका देवी ने समझाने की कोशिश की कि इस भजन में आहत होने जैसी कोई बात नहीं है। फिर उन्होंने भारतीय परंपरा वसुधैव कुटुंबकम की भी याद दिलाई, लेकिन विरोध करने वाले विरोध करते रहे। वे मंच की तरफ बढ़ने लगे, तो आयोजकों ने किसी तरह संभाला। देवी को गांधी के भजन गाने के लिए माफी मांगनी पड़ी।
भाजपा समर्थकों द्वारा गांधी के भजन का विरोध करने की चौतरफा निंदा हो रही है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि कल कार्यक्रम में गायिका ने गांधी जी का भजन रघुपति राघव राजा राम गाया, तो ओछी समझ वाले टुच्चे लोगों की भावना आहत हो गई।
————-
गिरिराज ने नीतीश लिए मांगा भारत रत्न, क्या रिटायरमेंट प्लान तैयार हो गया?
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि गांधीजी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम…ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ से भी अगर लोग परेशान हो जाए/उद्वेलित हो जाएँ तो समझ लेना होगा कि हम अंधे कुँए में यात्रा कर रहे हैं और रौशनी का कोई सुराग नहीं है. जय हिन्द। राजद के साथ ही कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं ने भी भाजपा द्वारा गांधी के भजन का विरोध करने की निंदा की है। पता नहीं क्यों अभी तक जदयू के किसी नेता ने बयान नहीं दिया है।