समाज में आज अपराध और भ्रस्टाचार इस कदर बढ़ गया  है कि लोग अपने लालच और फायदे के लिए किसी भी हद तक गुजर जा रहे हैं. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि कई लोग रोजगार देने के लालच में सीधे साढ़े लोगों कों अपनी  ठगी का शिकार बना रहें हैं.  ऐसी ही एक घटना अभी सामने आई  है, जिसमें एक दारोगा की विधवा को रोजगार देने का वादा  कर उसके साथ गैंग रेप किया गया है.

दारोगा की विधवा को नौकरी की झांसा दे कर किया गैगरेप, आरोपी गिरफ्तार

 

दारोगा की विधवा को नौकरी का लालच दे किया गैंग रेप, आरोपी गिरफ्तार गया जिले की रहने वाली महिला को कुछ लोगों ने नौकरी के नाम पर पटना के होटल में गैंगरेप किया.अगस्त में हुई इस घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

समाज में आज अपराध और भ्रस्टाचार इस कदर बढ़ गया  है कि लोग अपने लालच और फायदे के लिए किसी भी हद तक गुजर जा रहे हैं. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि कई लोग रोजगार देने के लालच में सीधे साढ़े लोगों कों अपनी  ठगी का शिकार बना रहें हैं.  ऐसी ही एक घटना अभी सामने आई  है, जिसमें एक दारोगा की विधवा को रोजगार देने का वादा  कर उसके साथ गैंग रेप किया गया है.

    समाज में आज अपराध और भ्रस्टाचार इस कदर बढ़ गया  है कि लोग अपने लालच और फायदे के लिए किसी भी हद तक गुजर जा रहे हैं. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि कई लोग रोजगार देने के लालच में सीधे साढ़े लोगों कों अपनी  ठगी का शिकार बना रहें हैं.  ऐसी ही एक घटना अभी सामने आई  है, जिसमें एक दारोगा की विधवा को रोजगार देने का वादा  कर उसके साथ गैंग रेप किया गया है.

जीहाँ नौकरी देने क नाम पर गया जिला की रहने वाली एक महिला को पटना बुलाकर उसके साथ एक होटल में गैंग रेप किया गया . ये घटना अगस्त की है जिसके बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नौकरी दिलाने के नाम पर कई बार ऐंठ चूका था पैसा 

पीड़ित महिला एक बच्चे की मां है तथा  पति बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे , जिनकी मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि आरोपी, पीड़िता के घर में ही किराये पर रहता था, फिर नौकरी दिलाने का लालच देकर आरोपी ने महिला को अपने  झांसे में ले लिया और उससे दोस्ती कर ली . महिला का आरोप है की नौकरी  दिलाने के नाम पर आरोपी ने उससे कई बार पैसे लिए तथा  कितनी बार अलग अलग लोगों से मिलवाया .

पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने पैसे लेकर उसे उसी जगह काम पर रखवा दिया जहां  पर आरोपी पहले से ही काम करता था. आगे पीडिता ने कहा कि आरोपी हमेशा कोई न कोई बहाना बना कर उसे अलग-अलग जगहों पर बुलाता था , लेकिन पीडिता मना कर देती थी.  इसके बाद एक दिन आरोपी ने महिला को पटना के राजा बाजार स्थित एक होटल में बुलाया, जहाँ पर पहले से मौजूद अपने साथियों के साथ मिलर आरोपी ने महिला के साथ गैंग रेप किया.

देश को हिला देने वाले कठुआ मंदिर परिसर रेप छह दोषी,महबूबा, फैसल अब्दुल्लाह ने कही ये बात

 

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने घंटो पूछताछ के बाद आरोपी के डॉ और साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा यौन शोषण मामले की जांच के लिए कमेटी गठित

गौरतलब है कि जिन तीन लोगों पर पीडिता ने रेप का इल्जाम लगाया है, उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया है. ये तीनों आरोपी शहर के ही एक हेल्थ कंपनी में काम करते थें.  बहरहाल  महिला ने तीनो  के खिलाफ  महिला थाना में गैंग रेप  की लिखित FIR दर्ज करवाई है, जिसके बाद महिला को मडिकल के लिए भेज दिया गया है.  इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464