गंगा की तेज धार, डोलती नाव से तेजस्वी राघोपुर रवाना
आज गंगा की तेज धार के बीच नाव पर सवार होकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राघोपुर के लिए रवाना हुए। उन्हें इस तरह नाव पर जाते देखने के लिए लोगों की लगी भीड़।
आज विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर जाने के लिए नाव पर सवार हुए। नाव गंगा की तेज धार में डोल रही थी। उन्हें इस तरह नाव पर जाते देखने के लिए गंगा किनारे लोगों की भीड़ लग गई। लालू प्रसाद भी मुक्यमंत्री रहते हुए कीचड़ भरी गलियों से होकर गांव में पहुंच जाते थे।
तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर रोजाना उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है। तेजस्वी सबके आवेदन स्वीकार करते हैं और उनका कार्यालय आवेदन के अनुसार कार्य करता है।
आज राजद ने तेजस्वी यादव के राघोपुर रवाना होने का वीडियो शेयर किया, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह नाव गंगा की धार से हिल रहा है। राजद ने ट्वीट किया- चारों तरफ से गंगा नदी के बढ़े जल स्तर से घिरे राघोपुर विधानसभा की कृषि योग्य भूमि का चारों तरफ़ से कटाव जारी है, रिहायशी इलाकों में बाढ़ का ख़तरा बना हुआ है! पूरे उत्तरी बिहार में जलस्तर बढ़ रहा है! आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है पर सरकार हर वर्ष की तरह बिल्कुल गम्भीर नहीं दिख रही!
कोविड काल में कौशल विकास और ई-लर्निंग पर चर्चा 27 को
अबतक राजद विधायक अस्पतालों का दौरा कर रहे थे। सुविधाओं की कमी को उजागर कर रहे थे। पिछले कई दिनों में हुई बारिश और गंगा में पानी बढ़ने से तह-तरह की समस्या अभी से आने लगी है। इनमें नदी किनारे की आबादी कटाव से परेशान है। एक राजद नेता बताया कि पार्टी की नजर पूरे बिहार पर है। हम बेरोजगारों के आंदोलन के साथ हैं। हम महंगाई के मुद्दे पर लड़ रहे हैं। हम बाढ़ आने पर भी जनता के बीच रहेंगे।
ट्विटर ने मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट किया लॉक