पिछले कुछ रोज से ठंड का भीषण प्रकोप बिहार के बेशतर इलाकों में कायम है. बीते रोज गया में इस मौसम का भीषणतम ठंड रहा और पार 2.8 तक लुढ़क गया जबकि भागलपुर के लोगों को 3.1 डिग्री का सामना करना पड़ा. अब तक सूबे में 12 लोगों की जान जा चुकी है
भीषण ठंड से जहां विभिन्न जिला प्रशासनों की तरफ से स्कूलों की छुट्टी 10 जनवरी तक बढ़ायी जा चुकी है. वहीं बुजुर्ग मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ गयी है.
रविवार को गया सूबे का सबसे ठंड रहा जहां का तापमान गिर कर 2.8 डिग्री तक पहुंच गया. इसी प्रकार पटना में भी ठंड अपना करिश्मा जाहिर कर रहा हैं और यहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आस पास पहुंच गया. हालांकि पटना में आज सुबह सूर्य ने लुका छिपी कर रहा है जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मी है.
मौसम विज्ञान सेंटर का कहना है कि कश्मीर और पहाड़ी क्षेत्र की बर्फीली हवाओॆ ने बिहार में ठंड बढ़ा रखी है.