घोड़ासहन नहर पर अबतक नहीं बनी सड़क, आम लोगों को परेशानी

पूर्वी चंपारण में घोड़ासहन नहर पर अबतक सड़क नहीं बनने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते रोज हजारों लोगों का आना-जाना।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो मैं घोड़ासहन कैनाल पर रोड नहीं बनने से आम लोगों को चलने में कठिनाई हो रही है। इस नहर पर 2022 में रोड बनाना था। लेकिन अभी तक रोड नहीं बना। बकरी गांव से पश्चिम बहतर पुल के पास तक रोड बनाकर छोड़ दिया गया है। बहतर पुल से छौड़ादानो तक रोड नहीं बना है। नहर पर पत्थर और मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। रोड नहीं बनने से यह खंडहर में तब्दील हो गया है और धुल उड़ कर लोगों के घरों में गंदगी फैला रहा है। धूल से बचाव के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं किया जाता है। इससे खाने पीने का सामान भी खराब कर रहा है। राहगीरों को चलने में है कठिनाई हो रही है।

आंखों में धुल घुस रहा है। जिससे आंखों में धूल घुसने से बीमारी फैल रही है। इसकी चिंता किसी को भी नहीं है। जिससे लोग काफी परेशान है। इस नहर रोड पर जब गाड़ी चलती है तो धूल के उड़ने से अंधेरा छा जाता है जिससे लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। इस बार अभी तक कोई जांच नहीं हुई कि जब रोड बनाने का काम शुरू हो गया है तो क्यों नहीं बन रहा है। यह रोड बहुत ही महत्वपूर्ण है छौड़ादानों से अनुमंडल रक्सौल जाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दूसरी रोड तो है जाने के लिए लेकिन काफी दूरी का सामना करना पड़ता है यह रोड अनुमंडल जाने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे दूरी काफी कम हो जाती है।

IPS ने लिखा पत्र- मेरी जान को खतरा, अप्रिय घटना हो सकती है

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427