राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पूर्व मंत्री गुलाम सरवर को याद करते हुए कहा कि न सिर्फ अपनी कलम से, बल्कि जमीन पर उतर कर उन्होंने गरीबों के हक के लिए लड़ाई लड़ी। उर्दू की तरक्की के लिए आजीवन काम करते रहे।
राजद राज्य कार्यालय में समाजवादी नेता, पूर्वमंत्री एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गुलाम सरवर साहब की जयंती प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में मनायी गई। इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी सहित राजद नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने कहा कि गुलाम सरवर साहब जीवन पर्यन्त समाजवादी विचारक के साथ-साथ समाज को अपनी लेखनी से भी नई दिशा दी। उनकी विशिष्ट पहचान जहां एक अच्छे पत्रकार के रूप में है, वहीं वे एक अच्छे वक्ता, नेता तथा संघर्षशील व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। वे गरीबों पर अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते थेे। उर्दू भाषा की तरक्की के लिए गुलाम सरवर साहब काम करते रहे। गुलाम सरवर साहब की लेखनी और जुबान में जो ताकत थी उसके कारण ही मातृभाषा उर्दू और हिन्दी दोनों का विकास हुआ। समाज में उर्दू भाषा की तरक्की के लिए इसे अपनाने की आवश्यकता है क्योंकि यह गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूती प्रदान करता है।
————–
प्रशांत किशोर का झूठ-फरेब ऐसे हुआ उजागर ! क्या जेल जाएंगे?
इस अवसर पर गुलाम सरवर साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जयप्रकाशनारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, श्री बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, श्री शिवचन्द्र राम, श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 सुबोध कुमार मेहता, विधायक सतीश कुमार दास, सुदय यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, मधु मंजरी, अरूण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार राम, बल्ली यादव, मदन शर्मा, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, निराला यादव, फैयाज आलम कमाल, भाई अरूण कुमार, विनोद यादव, राजेश पाल, नंदू यादव, निर्भय कुमार अम्बेदकर, संजय यादव, अभिषेक सिंह, प्रदीप मेहता, राजेश यादव, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, गगन कुमार, पी0 के0 चैधरी, अरविन्द कुमार सहनी, कुमर राय, सरदार रंजीत सिंह, शैलेश यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, उमेश पंडित, शिवेन्द्र कुमार तांती, गणेश कुमार यादव, विजय कुमार यादव, निरंजन कुमार चन्द्रवंशी, कुंदन कुमार राय, कृष्ण मुरारी यादव, गुडि़या यादव, मीना राय, बैद्यनाथ साव, गौतम कुमार प्रीतम, चंदन कुमार ठाकुर, पारस कुमार उर्फ गुड्डू यादव, श्रीनारायण यादव, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।