अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने आज गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कांग्रेस से पूछा है कि अगर कांग्रेस गुजरात में आती है तो क्या सीएम अहमद पटेल ही सीएम होंगे ? सनद रहे कि भाजपा एक खास रणनीति के तहत अहमद पटेल पर निशाना साधती रही है. इससे पहले दो आतंकियों की गिरफ्तारी पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा था कि गिरफ्तार आतंकियों में एक आतंकी उस अस्पताल में काम करता था, जिसके अहमद पटेल संरक्षक थे.
नौकरशाही डेस्क
उत्तर प्रदेश चुनाव निकाय चुनाव में भाजपा के प्रचंड जीत को अर्धम पर धर्म की जीत बताते उन्होंने कहा कि दबे पांव गुजरात कांग्रेस और कुछ इलाकों में इस बात का खूब प्रचार किया जा रहा है कि वहां के अगले सीएम अहमद पटेल ही होंगे.
दरअसल बीते बुधवार को बुधवार को जब राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर गए थे, तब उनके धर्म को लेकर बहस की शुरूआत हुई थी और भाजपा आईटी सेल के चीफ़ अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा था – ‘आख़िरकार राहुल गांधी अपने धर्म पर तस्वीर साफ़ कर दी. राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर में उस रजिस्टर पर दस्तख़त किए जो ग़ैर-हिंदुओं के लिए था.’ अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को इसी घटनाक्रम से जोर कर देखा जा रहा है.
हालांकि तब कांग्रेस ने भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के धर्म का मामला उठाया था. इस पर उन्होंने कहा कि अमित शाह पूरे देश और दुनिया मे सनातन धर्म के परिवर्तक और नेता माने जाते हैं. उन्होंने कहा कि जिन्हें इतिहास और सनातन धर्म नहीं मालूम है वही अमित शाह के धर्म की चर्चा कर रहे हैं.