बिहार के गोपालगंज के सासामुसा चीनी मिल में बीती रात 12.30 बजे बॉयलर फटने से हुए दर्दनाक हादसे में 5 मजदूर झुलसके मर गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेलिकॉप्टर से अफसरों को जांच के लिए भेजा है. सीएम ने मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.
इस हादसे में 9 के करीब मजदूरों के बुरी तरह से झुलसने की भी खबर है. गंभीर रुप से घायलों को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.
मृतकों में कुचायकोट के खजुरी निवासी अर्जुन कुमार कुशवाहा, कुचायकोट के बाणी खजुरी निवासी कृपा यादव और यूपी के पढरौना निवासी 60 वर्षीय मो शमसुद्दीन शामिल हैं.
घटना के बारे बताया जा रहा है कि मध्य रात्रि करीब साढ़े बारह बजे चीनी मिल का बॉयलर टैंक अचानक ओवर हीट होने की वजह से फट गया, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है.
इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार, राजद नेता लालू प्रसाद ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
इस बीच खबर है कि चीनी मिल के कार्यालय को वहां के लोगों ने घर लिया है और तोड़ फोड़ भी की है.