गुजरात चुनाव की गिनती ने 20-20 क्रिकेट की तरह लोगों में रोमांच बनाये रखा है. एक समय ऐसा आया जब लगातार आगे चल रही भाजपा रुझानों में कांग्रेस से पीछे हो गयी लेकिन फिर भाजपा ने बाउंस बैक किया.
10.36 बजे गुजरात में भाजपा 107 सीटों पर आगे चल रही थी. जबकि कांगाेस 72 पर आगे थी. हालांकि मुख्यमंत्री विजय रुपानी पीछे चल रहे थे लेकिन बाद में वह आगे हो गये.
[starlist][/starlist]गुजरात चुनाव की खास बात यह देखी जा रही है कि ग्रामीण इलाकों में पारम्परिक तौर पर भाजपा को सपोर्ट बेस कम रहा है लेकिन इस बार गावों में उसकी पकड़ मजबूत हुई है.
नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे हैं. वह आत्मविश्वास में दिखे. विक्टरी की साइन दिखाई.
हिमाचल में भाजपा मजबूत स्थिति में वहां भाजपा 42 सीटों पर आगे है. कुल सीटें 68-हैं.10.54am
नेशलन हेराल्ड़ ने खबर दी है कि राजकोट ग्रामीण में ईवीएम टेम्पर्ड के कराण काउंटिग रोकी गी है.