जनता दल राष्ट्रवादी के नेशनल कंवेनर अशफाक रहमान ने हज पर जाने के लिए हवाई अड्डों कीं संख्या 21 से घटा कर 9 करने के प्रस्ताव को जोरदार विरोध करते हुए कहा है कि अजान से शुरू हुआ विरोध अब हज तक पहुंच चुका है.
उन्होंने कहा कि 12 हज टर्मिनल बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले से देश के हजारों हाजियों की परेशानियों में भारी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि पहले से ही भारत के हाजियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
अशफाक रहमान ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार बड़ी शातिर है जो अवाम की सहूलत के नाम पर लोगों के अधिकारों को भी छीन लेती है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने तो पहले जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट खोलवाये और अब लो बैलेंस के नाम पर आम लोगों की जेब कतर रही है. पिछले तीन महीने में ऐसा करने से स्टेट ने बैंक 235 करोड़ रुपये कमा लिये. इतना ही नहीं सरकार ने ऊपर से ट्रांजेक्शन टैक्स लगा दिया जिससे करोड़ों लोगों की जेब ढ़ीली हो रही है.
उन्होंने कहा कि हज करने वालों की सहूलतों में भी लगातार कटौती की जा रही है लेकिन सेक्युलरिज्म का डंका पीटने वाली राजनीतिक पार्टियां खामोश हैं.