हजारों लोगों ने की RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग

देश के विभिन्न प्रांतों के हजारों लोगों ने RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सोशल मीडिया पर संघ के नफरती बयान और उग्र प्रदर्शन की तस्वीरें।

विभिन्न प्रांतों के हजारों लोगों ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। संघ पर प्रतिबंध की मांग करनेवालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोशल मीडिया में लोग संघ के नफरती बयानों और उग्र प्रदर्शनों की तस्वीर शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि संघ किस प्रकार देश की हवा में जहर घोल रहा है। #BanRSS ट्रेंड कर रहा है। लोग बजरंग दल जैसे संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल केंद्र सरकार ने जिस दिन पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया, उसी दिन से लोग संघ पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। लालू प्रसाद ने 28 सितंबर को फिर से राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद संघ को पीएफआई से भी ज्यादा खतरनाक संगठन बताया था। उन्होंने संघ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। कांग्रेस ने भी प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।केरल सीपीएम और कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं ने भी संघ पर प्रतिबंध की मांग की है। उसके बाद से ही देशभर से यह मांग उठ रही है, लेकिन आज सोशल मीडिया पर हजारों लोग सामने आ रहे हैं और संघ को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

सोशल मीडिया में महिलाओं के हाथ में तलवार देने, यहां तक कि छोटे बच्चों और बच्चियों के हाथ में हथियार दिए जाने की अनेक तस्वीरें लोग शेयर करके पूछ रहे हैं कि ये आरएसएस देश को कहां ले जा रहा है। आदिवासी और दलित संगठन के लोग संघ के मनु स्मृति लागू करने के इरादे का विरोध कर रहे हैं। वे संघ को दलित, महिला और अल्पसंख्यक विरोधी बता रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने एक मस्जिद पर भगवा झंडा फहरा दिया था, उसका वीडियो भी फिर से शेयर करके प्रतिबंध की मांग की जा रही है।

खड़गे प्रत्याशी बने, भक्त मंडली का टूलकिट हुआ बेकार

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464