हमारे लड़के वर्ड कप जीत जाते, पर पनौती ने हरवा दिया : राहुल
हमारे लड़के वर्ड कप जीत जाते, पर पनौती ने हरवा दिया : राहुल। सभा में पनौती की आवाज आई, फिर क्या हुआ, खूब लगे ठहाके, हंसते-हंसते राहुल ने कसा तंज…।
राजस्थान में राहुल गांधी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी सभा में से किसी ने पनौती कहा। फिर राहुल ने पूछा-हां, क्या? फिर कई श्रोताओं ने कहा पनौती..पनौती। फिर राहुल हंसे और कहा पनौती, ओ पनौती (की बात कर रहे हैं) इसके बाद सभा में हंसी के फव्वारे छूट पड़े। फिर राहुल ने भी मुस्कराते हुए कहा कि अच्छा भला हमारे लड़के वहां वर्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। फिर हजारों लोग हंस पड़े। राहुल बोले टीवी वीले ये नहीं बताएंगे, पर जनता जानती है।
पनौती 😉
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 21, 2023
pic.twitter.com/WDu87gHz4u
इधर सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने और खिलाड़ियों से मिलने, किसी का माथ पकड़ कर ढुकाने को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने कहा ड्रेसिंग रूम में किसी को जाने की इजाजत नहीं होती। सिर्फ उस रूम के स्टाफ को जाने की इजात होती है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री वहां गए। प्रधानमंत्री को भारतीय खिलाड़ियों से मिलना था, तो वे ड्रेसिंग रूम के बाहर मिल सकते थे। क्या प्रधानमंत्री किसी को अपने बेड रूम में घुस कर बधाई देने की इजात देंगे? प्रधानंमत्री ने जिस तरह गेंदबाज शमी की गर्दन पकड़ कर झुकाया और फिर उसे गले लगाया, इस पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए हैं।
इधर आज तीसरे दिन भी क्रिकेट को खेल नहीं रहने देने तथा उसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। 1983 विश्व कह जीतने वाले कप्तान कपिल देव को फाइनल में आमंत्रित नहीं करने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि चूंकि कपिल देव ने महिला पहलवानों के आंदोलन का समर्थन किया था, इसीलिए उन्हें नहीं बुलाया गया। पांचजन्य ने स्टेडियम में हनुमान चालीसा पढ़ने के संबंध में ट्वीट किया, तो कई लोगों ने कहा कि क्यों हनुमान जी को बदनाम करते हैं। खेल को खेल ही रहने दीजिए।
यूपी : हलाल प्रोडक्ट पर Ban, सर्टिफिकेट देनेवाली संस्थाओं पर FIR