हरियाणा में मुस्लिमों के बहिष्कार पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने संसद में उठाया सवाल

हरियाणा में मुस्लिमों के बहिष्कार पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने संसद में उठाया सवाल। मोइत्रा ने कहा कि भाजपा शासित राज्य में 50 पंचायतों का फरमान शर्मनाक।

हरियाणा में 50 पंचायतों ने मुस्लिम व्यापारियों के गांव में घुसने पर रोक लगा दी है। इस आशय का पत्र जारी किया गया है। गुरुवार को पहली बार लोकसभा में यह मामला उठा। टीएमसी की जुझारू महिला सांसद महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाया। कहा कि भाजपा शासित राज्य में 50 पंचायतों ने मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाई है। आपकी नफरत की राजनीति ने देश को कहां पहुंचा दिया है। आपने सब्जी को हिंदू और बकरे को मुसलमान बना दिया।

हरियाणा में कई इलाकों में मुस्लिमों के बहिष्कार, उनसे कोई सामान नहीं खरीदने का फरमान जारी करते हुए पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। पंचायतों द्वारा मुस्लिमों के बहिष्कार की खबर बुधवार को कुछ अखबारों में छपी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने दावा किया कि उसकी खबर के कारण 50 में से तीन पंचायतों ने अपना वह फरमान वापस ले लिया है, जिसमें मुस्लिमों के प्रवेष पर रोक की बात की गई थी। दो दिन पहले मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा, लेकिन पहली बार टीएमसी सांसद मोित्रा ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया।

महुआ मोइत्रा के सवाल उठाने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है। कई दलों के नेता हरियाणा में ऐसी हालत के खिलाफ तुरत कार्रवाई की मांग की है। वहीं हरियाणा की भाजपा सरकार ने अभी तक किसी पंचायत के खिलाफ कोई कोर्रवाई नहीं की है। सोशल मीडिया में ऐसे बहिष्कार को भारत को तोड़नेवाला, बांटने वाला कहा जा रहा है। आरोप लग रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहती है, जो देश की एकता के लिए खतरनाक है।

लोकसभा में गुरुवार को इंडिया गठबंधन के सांसदों ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला जारी रखा। आज भी मणिपुर के हालाता पर कई सदस्यों ने सवाल उठाए।

चापलूसी में हिंदी अखबारों ने गोदी टीवी एंकरों को फेल कर दिया

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464