हरियाणा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से कुछ घंटा पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा भाजपा ने देशभर में बेरोजगारी की बीमारी फैला दी है, जिससे युवाओं का जीवन संकट में फंस गया है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा पर चुप्पी साध ली। लोगों का कहना है कि उन्हें आभास हो गया है कि अब भाजपा जा रही है। आमतौर से प्रधानमंत्री मोदी अंतिम समय तक जीत के लिए प्रयास करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पहली बार वे हरियाणा चुनाव की पूर्व संध्या पर खामोश हो गए हैं।

————-

बाढ़ पीड़ितों के इलाज में जुटे राजद से जुड़े डॉक्टर

————-

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- भाजपा की फैलाई बेरोज़गारी की बीमारी ने हरियाणा की जड़ों, युवाओं के भविष्य और प्रदेश की सुरक्षा को गहरे संकट में डाल दिया है। हरियाणा की कुछ बहनों ने विजय संकल्प यात्रा के दौरान आश्रय दिया, बहुत प्यार से घर की रोटी खिलाई और साथ ही प्रदेश की जटिल समस्याएं समझाईं। आज, भारत में सबसे अधिक बेरोज़गारी हरियाणा में है। इसका कारण है – भाजपा ने एक दशक में प्रदेश के युवाओं को रोज़गार देने वाली हर प्रणाली की रीढ़ तोड़ दी है। – गलत GST और नोटबंदी से छोटे व्यापारों की कमर तोड़ दी – अग्निवीर से सेना की तैयारी करने वाले युवाओं का हौंसला तोड़ा – काले कानूनों से कृषि व्यापार करने वालों की हिम्मत तोड़ी – खिलाड़ियों से समर्थन छीनकर उनका सपना तोड़ा – परिवार पहचान पत्र से सरकारी भर्ती रोककर परिवारों को तोड़ा इसका नतीजा: – नशे के गिरफ्त में बर्बाद होता युवा हुनर – अपराध की राह पकड़ते निराश नौजवान – डंकी जैसे खतरों के सफर से तबाह होते परिवार प्रदेश में आने वाली कांग्रेस सरकार 2 लाख पक्की नौकरियों की भर्ती करेगी और हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी। हरियाणा की बहनों को वचन दिया है कि इस तबाही को रोकूंगा, उनके बच्चों की रक्षा करूंगा – रोज़गार वापस आएगा, और हर परिवार खुशहाल होगा।

सुप्रीम कोर्ट में SC-ST आरक्षण पर पुनर्विचार याचिका खारिज

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464