Hemant Soren सरकार के पहले बजट में एक रुपये में महिलाओं के नाम पर जमीन रजिस्ट्री और आठ लाख तक की आमदनी वालों का मुफ्त इलाज की सुविधायें जारी रह सकती हैं.
मंगलवार को विधानसभा में सरकार अपना पहला बजट पेश कर रही है. माना जा रहा है कि राज्य के बजट का आकार करीब 86 हजार करोड़ का रहेगा. पिछले वित्त वर्ष में यह 85 हजार करोड़ का था.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार संभालने के बाद ही घोषणा की थी कि हर जिले में मॉडल स्कूल खोला जायेगा. इस पर अमल की घोषणा आज होगी.जना को बंद कर किसानों द्वारा लिए गए दो लाख तक के कर्ज को माफ करने की घोषणा हो सकती है।
धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अतिरिक्त बोनस या प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। हर जिले में एक-एक मॉडल स्कूल व एक-एक जिला स्कूल खोलने की घोषणा इस बजट में की जा सकती है। एक रुपए में महिलाओं को रजिस्ट्री की सुविधा में फिलहाल कटौती नहीं होने जा रही है। बाद में शर्तों में बदलाव हो सकता है।
माना जा रहा है कि सरकार एक और मेडिकल कालेज खोलने का ऐलान भ कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो राज्य में कुल 11 मेडिकल कालेज हो जायेंगे.
इसके अतिरिक्त सरकार समाज कल्याण की अनेक योजनाओं को शुरू करने वाली है.