झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Hemant Soren ने मुख्यमंत्री रघुबर दास को झूठा इन चीफ क्यों कहा
हेमंत सोरेन ने दो ट्विट किये और कहा कि रघुबर दास को जनता यूं ही झूठा इन चीफ नहीं कहती.
उन्होंने कहा कि रघुबर सरकार के आँकड़ों के हवाले से मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि झारखण्ड के 67 विधानसभा क्षेत्र -उग्रवाद ग्रस्त हैं इसलिए पाँच चरण में चुनाव हो रहे हैं।
काबिले जिक्र है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने के लिए तारीखों का ऐलान किया है. आयोग ने राज्य की कुल 81 सीटों पर पांच चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. ये चुनाव 16 नवम्बर से शुरू हो रहे हैं जबकि 23 दिसम्बर तक परिणाम आयेंगे.
सोरेन ने कहा कि यहाँ मुख्यमंत्री चिल्ला-चिल्ला कर अपनी सभाओं में कह रहे थे कि राज्य में नक्सलवाद समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है . सोरेन ने आगे कहा कि इसी लिए झारखंड की जनता मुख्यमंत्री को झूठा इन चीफ कहती है.
Also Read = हेमंत सोरेन- जानिये झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में
काबिले जिक्र है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने के लिए तारीखों का ऐलान किया है. आयोग ने राज्य की कुल 81 सीटों पर पांच चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. ये चुनाव 16 नवम्बर से शुरू हो रहे हैं जबकि 23 दिसम्बर तक परिणाम आयेंगे.
[box type=”shadow” ]
मुख्यमंत्री ने कब का लाँघ दिया है – यूँही झारखंडी जनता उन्हें ‘झूठा-इन-चीफ़’ नहीं कहती। 2/2
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 3, 2019
[/box]
आप को याद दिला दें कि 2016 में नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी करते समय कहा था कि इस फैसले से देश से नक्सलवाद समाप्त हो जायेगा.
उधर मुख्यमंत्री रघुबर दास भी लगातार कह रहे थे कि राज्य से उनकी सरकार ने नक्सलवाद को समाप्त कर दिया है. लेकिन चुनाव आयोग ने जब चुनाव की तारीखों का ऐलान किया तो उसने कहा कि राज्य की 67 विधानसभा सीटें नक्सलवाद से प्रभावित हैं.
हेमंत सोरने ने मुख्यमंत्री के इन्हीं दावों को आधार बना कर उन्हें झूठा इन चीफ कहा है.