देश खासकर उत्तर भारत Holi के रंग में मस्त है। होली में तरह-तरह के रंग डाले डाले जा रहे हैं। लेकिन इस Holi में RJD वाले BJP पर ऐसा रंग डाल रहे हैं, जो खुजली पैदा करने वाली है। राजद वाले BJP का नाम लिए बिना रंग डाल रहे हैं। थोड़ी देर पहले RJD ने सोशल मीडिया एक्स पर अबीर-गुलाल के साथ एक पहेली पोस्ट की। पहले है-कभी बन जाए चौकीदार, कभी बन जाए परिवार, पहने सूट करोड़ों का, बकाया सबके 15 लाख, बोलो कौन? राजद ने पूछा कौन हैं ये जनाब जिन्होंने महँगाई बेरोजगारी थोपकर #होली कर दी सबकी खराब! बोलो कौन है ‘राजा बाबू’?

राजद ने गुलाल-अबीर के साथ एक और पहेली बुझाई है। पहेली है-कभी इधर चले, कभी उधर चले, सब कहते पलटू चाचा, मुकर जाएं बात से अपनी, भाए बस कुर्सी का सांचा, बोलो कौन? साफ है बुरा न मानो यह होली है कह कर राजद ने यह रंग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डाला है।

राजद इस Holi मुफ्त में पिचकारी भी बांट रहा है। उसने कई पोस्टर जारी किए हैं। एक पोस्टर में राजद वाली पिचकारी के लिए कहा गया है कि राजद की पिचकारी मिटाएगी महंगाई की महामारी। सोशल मीडिया एक्स पर राजद की दूसरी पिचकारी के बारे में कहा गया है कि राजद की पिचकारी अपराधियों पर पड़ेगी भारी। एक पिचकारी के साथ लिखा गया है राजद वाली पिचकारी बिहार के लिए हितकारी। ऑफिस ऑफ तेजस्वी ने होली पर लिखा-इस #होली बिहार चाहे मिठाई नौकरी-रोजगार का, कामना करे बस #तेजस्वी_सरकार का!

तेजस्वी यादव ने होली की शुभकामना देते हुए लिखा-रंग रोज़गार का, उन्नति और सद्भाव का रंग नौकरी का, विकास और बदलाव का! नौकरी एवं समृद्धि के रंग से रंगा हर परिवार हो, खुशहाल जीवन के रंग से हर बिहारवासी सरोबार हो! यह होली आपके जीवन में एक सुखद परिवर्तन का प्रारंभ करे। बिहार को उन्नत बनाने वाले एक नए अध्याय का आरम्भ करे। इसी मंगल कामना के साथ आप सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464