बिहारी मूल के दिल्हली में पोस्टेड आईएएसअफसर जितेंद्र झा पिछले तीन दिनों से लापता हैं. वह सोमवार को मार्निंग वाक के लिए निकले तो फिर वापस नहीं आये. इस खबर से आईएएस अफसरों के बीच जबर्दस्त हलचल है तो दूसरी तरफ झा के परिवार का बुरा हाल है.
दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर गये एक आईएएस अधिकारी पिछले तीन दिनों से गायब हैं. मामला दिल्ली के द्वारका सेक्टर 09 का है. द्वारका स्थित शिवाली कंपार्टमेंट में रहने वाले आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार झा सोमवार को सुबह टहलने गये थे लेकिन इसके बाद से वो वापस नहीं लौटे.
इंडियन सिविल अकाउंट सर्विसेज के अधिकारी हैं. सोमवार की सुबह वो मॉर्निंग वाक के लिये निकले थे उसके बाद से अब तक दिल्ली स्थित आवास पर वापस लौट कर नहीं पहुंचे हैं. इस घटना के बाद उनकी पत्नी ने सास ससुर को सूचना दी. जितेंद्र के मां-बाप बिहार के सुपौल बभनगांवा के रहने वाले हैं.
जितेंद्र की शादी 2006 में हुई. जितेंद्र का पिछले दिनों सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से एचआरडी मंत्रालय में हुआ. इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. उनकी पत्नी का कहना है कि जितेंद्र पिछले कई दिनों से तनाव में ते लेकिन उन्होंने कभी इस बारे में उनसे शेयर नहीं किया.
जितेंद्र को एक बेटी और एक बेटा हैं.