मिली खबर के अनुसार, दिल्ली में पोस्टेड आईएएस अफसर जितेंद्र झा शव देर शाम आज पालम विहार रेलवे ट्रैक मिला है. इस बारे में डीसीपी द्वारका शिवेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में ये खुदकुशी लगता है. शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. बता दें कि जितेंद्र झा पिछले तीन दिनों से लापता हैं. वह सोमवार को मार्निंग वाक के लिए निकले तो फिर वापस नहीं आये.
नौकरशाही डेस्क
इससे पहले आईएएस जितेंद्र के लापता होने पर उनकी पत्नी भावना झा ने आरोप लगाया था कि सरकार ने एचआरडी मिनिस्ट्री में तैनाती से पहले चार साल में उनका छह बार ट्रांसफर किया था. इस कारण वह काफी दबाव में थे. आईएएस जितेंद्र की पत्नी किडनैपिंग की भी आशंका जता रही थी. उन्होंने बिहार पुलिस से अपने पति की तलाश में मदद मांगी है. इस खबर से बिहार के आईएएस लॉबी में जबरदस्त हलचल है.
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार झा बिहार के सुपौल जिले के निवासी हैं. इंडियन सिविल अकाउंट सर्विसेज के अधिकारी हैं. जितेंद्र के मां-बाप बिहार के सुपौल बभनगांवा में रहते हैं. जितेंद्र की शादी 2006 में हुई. जितेंद्र का पिछले दिनों सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से एचआरडी मंत्रालय में हुआ. इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
इससे पहले इसी साल बक्सर के डीएम मुकेश पांडेय की मौत भी गाजियाबाद में ट्रेन से हुई थी. इस मामले में उनके पत्नी से विवाद का मामले की बात आयी थी. मगर अभी तक उनके मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है.