बिहार में पहली बार किसी IAS अफसर को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि दूसरी तरफ बीएमपी के पुलिस कर्मी के सम्पर्क में IPS अफसर की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
नालंदा के हिलसा में अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात एक आईएएस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। बिहार में किसी आईएएस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने का यह पहला मामला है।
कोरोना पर सवाल पूछने पर ट्रम्प के अहंकार को पहुंच रही ठेस, पत्रकार से की बद्तमीजी
दूसरी तरफ बीएमपी पटना के अनेक जवानों के कोरोरोना संक्रमण की खबर के बाद एक आईपीएस अफसर ने खुद को सेल्फ कोरनटाइन में रखा था. उक्त आईपीएस अफसर का बाडीगार्ड को संक्रमित होने के बाद आईपीएस अफसर की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
उधर पटना सिटी की कोरोना संक्रमित महिला की मौत के साथ बिहार में कोरोना से मरने वालों की अब तक की कुल संख्या 7 हो गयी है. बुधवार को एक 56 वर्षीय महिला मरीज की मौत एनएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। हालांकि वह गॉल ब्लाडर के एडवांस स्टेज के कैंसर की भी मरीज थी। कोरोना से राज्य में यह सातवीं मौत है।
बिहार में अब तक कुल 953 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं.