IAS राहुल कुमार बने स्पेशल सेक्रेटरी, 7 अन्य IAS को भी प्रोमोशन

IAS राहुल कुमार बने स्पेशल सेक्रेटरी, 7 अन्य IAS को भी प्रोमोशन। राहुल कुमार जीविका मिशन के सीईओ भी बने रहेंगे। प्रोन्नति के संबंध में अधिसूचना जारी।

बिहार के IAS अधिकारी राहुल कुमार को प्रोन्नति देते हुए स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है। वे जीविका (Bihar Rural Livelihoods Promotion Society) के सीईओ का कार्यभार भी संभालेंगे। इनके अतिरिक्त राज्य के सात IAS को भी प्रोमोशन दिया गया है। प्रोन्नति पाने वाले आईएएस अधिकारी हैं असीमा जैन, बी कार्तिकेय, धनजी, प्रणव कुमार गिरिवार दयाल सिंह, नीलम चौधरी, सुरेश चौधरी संजय दूबे हैं। इन्हें सचिव स्तर पर प्रोन्नति दी गई है।

बिहार में 7 IAS को सचिव स्तर पर प्रमोशन मिला है, वहीं 14 IPS अफसरों को वेतन स्तर पर प्रमोशन दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

BJP व गोदी मीडिया ने RJD के बहाने पिछड़ों की मसीहा फुले का किया अपमान

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464