IAS Toopper रहे शाह फैसल आज करेंगे अपने राजनीतिक दल को लॉंच
2010 बैच के IAS Topper शाह फैसल आज अपनी राजनीतिक पार्टी को लॉंच कर रहे हैं. उनके दल का नाम जम्मु ऐंड कश्मीर जीपुल्स मूवमेंट होगा.
शाह फैसल ने इसी वर्ष अपनी सेवा से कश्मीरियों की ‘लगातार हत्या’ के खिलाफ आवाज उठाते हुए इस्तीफा दे दिया था. उनका कहना था कि कश्मीर में हत्या पर राजनीतिक पहल की कोई कोशिश नहीं होती.
आज फैसल कश्मीर के राजबाग में अपनी पार्टी को लॉंच करेंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स ने फैसल के करीबियों के हवाले से लिखा है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
इससे पहले एक प्रोमो जारी किया गया था जिसमें फैसल की प्रोफाइल पर विस्तार से जानकारी दी गयी है.
इससे पहले फैसल ने कुपवरा में अपनी पहली पब्लिक रैली
फरवरी में की थी. इस बीच उनके इस्तेफे के बाद वह लगातार मीडिया में सुर्खियों में बने हुए हैं. और दूसरी तरफ उनके फालोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
फैसल के आईएएस से इस्तीफे के बाद उमर अब्दुल्ला ने तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए कहा था ब्यरोक्रेटिक लास इज पॉलिटक्स गेने. उनके इस बयान के बाद कुछ लोगों ने यह मतलब निकाला था कि फैसल उनकी पार्टी ज्वाइन करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
IAS की नौकरी छोड़ने वाले शाह फैसल की गवर्नर सत्यपाल मलिक ने की जमकर तारीफ
फैसल को लगातार उनके क्षेत्र में गर्मजोशी से समर्थन मिल रहा है. उन्होंने साफ किया है कि राजनीतिक भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए आम लोगों की आर्थिक भागीदारी जरूरी है उनकी इस अपील पर लोगों ने चार लाख 82 हजार रुपये इक्ट्ठे किये. इन पैसों की आधी रकम पैलेट गन के शिकार कश्मीरी बच्चों की मदद के लिए दी जायेगी.