IAS टॉपर टीना डाबी तलाक के सात महीने बाद फिर करेंगी शादी
IAS टीना डाबी को मिला नया वर। 2015 की टॉपर टीना ने आईएएस टापर रहे अतहर आमिर से तलाक के बाद अब नया वर खोज लिया है। खुद शेयर की तस्वीर।
IAS टीना डाबी अपने पहले पति से तलाक के सात महीनों बाद अब दूसरी शादी करनेवाली हैं। पहले पति से उनका तलाक पिछले साल अगस्त में हुआ था। वह 2013 बैच के राजस्थान कैडर के प्रदीप गवांडे के साथ वह 22 अप्रैल को शादी कर रही हैं। प्रदीप आर्किलॉजी और म्यूजियम विभाग के निदेशक हैं। प्रदाप गवांडे टीना से उम्र में 15 वर्ष सीनियर हैं। प्रदीप की भी यह दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी के बारे में कोई ठोस और पुष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए नौकरशाही डॉट कॉम उनकी पहली पत्नी की अपुष्ट जानकारी नहीं दे रहा है।
टीना की शादी की खबर आज देशभर में सोशल मीडिया पर छाई है। एक बार फिर से लोग उन्हें नए जीवनसाथी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। टीना की पहली शादी भी हाई प्रोफाइल शादी थी। कई राजनेता शामिल हुए थे। देश के बड़े नेताओं ने बधाई संदेश भेजे थे।
@VISION_IAS के संदीप आरडी मीणा ने जानकारी दी कि आईएएस टीना डाबी 2015 बैच की UPSC टॉपर हैं। उनका जन्म 09 नवंबर, 1993 को हुआ। वे 2013 बैच के IAS डॉ. प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही है, जिनका जन्म 9 दिसबंर 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। इस प्रकार उम्र में गवांडे टीना से 15 साल बड़े हैं।
इस बीच खबर है कि बधाई संदेशों के बीच कई लोग दोनों को ट्रोल करने लगे। इसके बाद प्रदीप ने इंस्टाग्राम से कमेंट हटा दिए। कई लोगों ने इस शादी को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। कई ने उम्र में अंतर को भी मुद्दा बनाने की कोशिश की। हालांकि कई यूजर ने ऐेसे ट्रोल करनेवालों की खबर भी ली कि शादी करना दोनों का निजी फैसला है। इसमें सवाल उठाने वाले दूसरे लोग कौन होते हैं।
औरतों की नीलामी करनेवाले को बेल, पीड़ित महिलाओं ने उठाए सवाल