नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण के दरपा थाने में एक पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए अन्याय तथा मारपीट के खिलाफ पुलिस में आवेदन दिया, लेकिन थाना अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज नहीं की। वह पिछले 28 दिनों से थाने का चक्कर लगा रही थी। इस खबर को जब नौकरशाही डॉट कॉम ने प्रकाशित किया, तो महज घंटे भर में एफआईआर दर्ज हो गई। नौकरशाही डॉट कॉम की खबर पर बिहार पुलिस ने तुरत कार्रवाई की और मामला दर्ज हो सका।
दरअसल दरपा थाने के पंचायत टोला पिपरा, वार्ड नंबर 14 की शहजादी खातून ने 22 जुलाई को थाने में आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने उनके खेत को जहरीली दवा छिड़क कर जला देने तथा आरोपितों से पूछताछ करने उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। लेकिन थाना अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। इस खबर को नौकरशाही डॉट कॉम ने प्रकाशित किया और सोशल मीडिया एक्स पर बिहार पुलिस को टैग किया। कुछ ही मिनटों में बिहार पुलिस ने नौकरशाही डॉट कॉम से इस संबंध में जानकारी मांगी। उसके बाद बिहार पुलिस को आवेदन की फोटो कॉपी तथा स्थानीय संवाददाता का फोन नंबर भेजा गया। कुछ ही देर बाद जानकारी मिली कि थाने ने एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसका नंबर 101/24 है। बिहार पुलिस की तत्परता, सक्रियता और पीड़ित महिला के प्रति संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद।
28 दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं, दर-दर की ठोकर खा रही महिला