पाकिस्तानी PM इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने नसीहत देते हुए कहा है कि देश को बदलने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले इमरान को पहले खुद को बदल कर दिखाना चाहिए.
रेहम ने कहा जो शख्स अपनी बातों पर कायम न रह सके, जो खुद को नहीं बदल सके वह देश को कैसे बदलने की बात कर सकता है. बीबीसी की पूर्व पत्रकार रेहम खान ने द संडे गार्डियन से बातचीत में कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को अपने कहे पर पहले अमल करके दिखाना होगा उसके बाद उन्हें देश को बदलने की बात करनी चाहिए.
रेहम की शादी इमरान खान से 2015 में हुई थी लेकिन यह संबंंध दस महीने ही चला और शादी टूट गयी. रेहम ने इमरान पर बाइसेक्सुअल होने का आरोप लगाया था. रेहम ने कहा कि हां मैंने इमरान से शादी की थी लेकिन इमरान ने मुझ से शादी नहीं की थी. रेहम ने कहा कि मैं आज तक यह जान नहीं पायी कि उन्हें( इमरान) मुझसे शादी करने के लिए किसने कहा था. रेहम ने कहा कि हमारे रिश्ते बाहरी दुनिया के लिए एक हमवार रिश्ते की तरह था लेकिन अंदर से ऐसा कुछ नहीं था.