इंडिया गठबंधन की धमाकेदार घोषणा, 14 एंकरों का बहिष्कार

इस सूची में और भी दलाल पत्रकारों के नाम शामिल करने की उठ रही है मांग

गठबंधन इंडिया ने आज बड़ा फैसला लिया। 14 एंकरों का बहिष्कार होगा। इनमें अंजना ओम कश्यप का नाम नहीं।

इंडिया गठबंधन ने टीवी चैनलों के 14 एंकरों के बहिष्कार का निर्णय लिया है। इनके शो में विपक्ष का कोई नेता हिस्सा नहीं लेगा। ये 14 एंकर हैं अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीष देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा। इनमें सुधीर चौधरी पर दो दिन पहले ही कर्नाटक सरकार ने गैरजमानती धाराओं में केस दर्ज कराया है। सुधीर चौधरी ने वहां हिंदू-मुस्लिम के बाच तनाव पैदा करने की कोशिश की थी और फेक न्यूज चलाया था।


इंडिया गठबंधन के इस फैसले की हर तरफ से सराहना हो रही है, लेकिन सवाल भी उठ रहा है कि इस सूची में अंजना ओम कश्यप का नाम क्यों नहीं है। कुछ और भी नफरतों एंकरों के नाम हैं, लेकिन उनका खास महत्व नहीं है, पर अंजना ओम क्श्यप का नाम नहीं होना सवाल बना है। इसी के साथ सोशल मीडिया में कुछ अखबारों के बहिष्कार की भी मांग हो रही है, जो समाज में सांप्रदायिकता फैलाते हैं।

इंडिया गठबंधन के इस फैसले का दो असर हो सकता है। पहला तो यही असर होगा कि इन एंकरों के कार्यक्रम के दर्शक घट जाएंगे। इनका शो एकतरफा होगा। ऐसे में इनकी नौकरी भी खतरे में होगी। और अगर 2024 में भाजपा सरकार नहीं रही, तब तो इन्हें कोई पूछनेवाला नहीं रहेगा। दूसरा असर यह होगा कि जो अन्य एंकर हैं, वे संभल जाएंगे। उन्हें मालूम हो गया है कि अगर उन्होंने विपक्ष को अनावश्यक टारगेट करने की कोशिश की तो उनकी भी खैर नहीं।


इन एंकरों ने भारत की एकता, सामाजिक और धार्मिक सद्भाव को भारी नुकसान पहुंचाया है। यह भी तय है कि ये अपने अपने एजेंडे से बाज नहीं आएंगे। ये तनाव और नफरत का एजेंडा जारी रखेंगे। ऐसे में कर्नाटक सरकार की तरह इनके खिलाफ कड़ाई से पेश आना होगा। इन टीवी चैनलों तथा कुछ नफरती अखबारों को विज्ञापन देना भी बंद करने का निर्णय इंडिया गठबंधन ले, तो बेहतर होगा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464