इंडिया मार्ट पोर्टल पर ठगी के शिकार हुए फोटोस्टेट के ओनर

आप ऑनलाइन लेन-देन करते हैं, तो रहें सावधान। पटना के एक दुकानदार डेढ़ लाख से अधिक रुपए की ठगी के शिकार हो गए। पुलिस ने नहीं ली FIR, सिटी एसपी से गुहार।

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं या कोई पोर्टल मध्यस्थता कर रहा है, तो जरा आप संभल जाएं, नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित ‘ओम साईं फोटोस्टेट’ के ओनर मुकेश कुमार 163500 रुपए की ठगी के शिकार हुए हैं।

खेत बचाओ के बाद अब बैंक बचाओ, देश बचाओ

मुकेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी नगर अधीक्षक (पूर्वी) को दी है और उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। इसके पूर्व मुकेश कुमार ने सुल्तानगंज थाना में लिखित शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई करने की बात तो दूर अभी तक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गई है।

बॉलीवुड फेल, बंगाल में रिकॉर्ड तोड़ रहा खेला होबे-खेला होबे

मुकेश कुमार को Canon फोटोस्टेट मशीन के लिए कुछ पार्ट्स की जरूरत थी। उन्होंने बीते 15-16 जनवरी को ऑनलाइन पोर्टल ‘इंडिया मार्ट’ पर सर्च किया। बता दें कि इंडिया मार्ट क्रेता और बिक्रेता को आपस में मिलाने का काम करता है।

इस सर्च के आलोक में 16 फरवरी को दिल्ली के दरियागंज स्थित अंसारी मार्केट दिल्ली कॉपियर, शॉप नम्बर- 13 के स्टॉफ एआर जोशी ने अपने मोबाइल नं 6261067293 से मुकेश के मोबाइल नं 7004301845 पर संपर्क किया। वाट्सअप के जरिए CANON IR 7105 के पार्ट्स की जानकारी दी।

वाट्सअप पर 163500 का बिल भेजा तथा दो बैंक अकाउंट नं 31875171968 IFSC code- SBIN0004197 तथा 045663300000545, IFSC Code – YESB0000456 भेजे। जोशी के कहने पर मुकेश ने ओम साईं फोटोस्टेट दुकान से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने आईसीआईसीआई बैंक एकाउंट से 1,63,500 रुपए ट्रांसफर कर दिये।

पार्ट्स भेजने में देरी होने पर जोशी ने बार-बार बहाना किया और जल्द ही भेज देने की बात कही। और अब 26 फरवरी से एआर जोशी का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। इंडिया मार्ट के जारी नं पर जब पूछताछ की, तो वहां से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

मुकेश का कहना है कि अब उन्हें पूरा विश्वास हो चला है कि उपर्युक्त व्यक्ति ने मुझे विश्वास में लेकर मेरे कुल 1,63,500 की ठगी कर ली है। मुकेश ने सिटी एसपी (पूर्वी) से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464