भारत- नेपाल बस सेवा डेढ़ वर्ष बाद फिर शुरू
दीपक कुमार ठाकुर बिहार ब्यूरोचीफ
पत्र भारतीय दूतावास के माध्यम से नेपाल के अधिकारियों को दिया जायेगा. इधर बीएसआरटीसी ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. नेपाल सरकार की सहमति मिलते ही भारत-नेपाल बस सेवा फिर से शुरू हो जायेगी. सब कुछ सामान्य रहा तो अगले सप्ताह के अंत तक या अधिक से अधिक इस माह के अंत तक इसके शुरू हो जाने की संभावना है.
पटना से जनकपुर व काठमांडू के लिए बसें चलेंगी. इसे यात्रियों की बुकिंग के अनुसार बोधगया तक के लिए भी विस्तारित किया जायेगा. पटना से काठमांडू एक बस, जबकि जनकपुर के लिए चार बसें आयेंगी और जायेंगी.
डेढ़ वर्ष बाद फिर से चलेंगी बसें
भारत-नेपाल बस सेवा लगभग डेढ़ वर्ष बाद शुरू होगी. 24 मार्च 2019 को कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही बीएसआरटीसी की यह बस सेवा बंद है. दोबारा बस सेवा शुरू होने पर इस रूट में नयी बसें दी जायेंगी जो टू बाइ टू पुश बैक सीट से लैस वातानुकूलित डीलक्स बसें होंगी.