बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने शनिवार को राज्यव्यापी प्रतिरोध किया है। हर जिले में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। पटना में राजद, कांग्रेस, माले, सीपीआई तथा सीपीएम के राज्य स्तरीय नेताओं ने सड़क पर उतर कर कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने के खिलाफ नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, माले के राज्य सचिव कुणाल सहित अन्य वामपंथी नेताओं ने प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व किया।

राजद ने प्रेस बयान में कहा कि बिहार में लगातार बढते अपराधिक घटनाओं, लचर कानून व्यवस्था तथा राज्य सरकार के हर मोर्चे पर विफलता के खिलाफ इंडिया गठबंधन के 6 दलों द्वारा पटना के जयप्रकाश नारायण प्रतिमा स्थल के समीप इनकम टैक्स गोलंबर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। विशाल प्रतिरोध मार्च को डाक बंगला चौराहा पर पटना जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया और बाद में स्थानीय प्रशासन के माध्यम से इंडिया गठबंधन के 12 सदस्यीय नेताओं का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचा। जहां प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित स्मार-पत्र को सौंपा।

इस प्रतिरोध मार्च में राजद की ओर से राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधान पार्षद मो कारी शोएब, डॉ उर्मिला ठाकुर, मुन्नी रजक, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी उपस्थित थे।

नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस के माध्यम से रोकने का कार्य करती है, क्योंकि विपक्षी दल  जब सच और सच्चाई से आम -अवाम को अवगत कराते हैं तो सरकार  उसे रोकने के लिए ऐसा कार्य करती है जबकि अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई करने में पूरी तरह से सरकार पूरी तरह से असमर्थ दिख रही है और  ऐसा लग रहा है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और अपराध और अपराधी जब चाहते हैं जैसे चाहते हैं अपराध करके निकल जाते हैं।

————-

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का पटना में अभिनंदन कल

————-

जिस दिन से इंडिया गठबंधन ने बिहार में प्रतिरोध मार्च का निर्णय लिया था ,उसके बाद ही सरकार सिर्फ आईवाश के लिए समीक्षा बैठक के नाम पर आमजनो को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रही है, जबकि सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है।

मुख्यमंत्री ने विधि व्यव्स्था की समीक्षा की, दिए 8 आदेश

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427