एक दिन में कोरोना संक्रमण में भारत ने फिर तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
भारत में आज एक दिन में दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कोरोना वायरस के मामले दर्ज हुए. बीते 24 घंटे में 83,883 नये केस सामने आये हैं. वहीं एक दिन में 1043 मरीजों की मौत हुई है.
भारत में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या 38 लाख पर कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 67 हजार मरीजों की मौत हो गई है.
बता दें की हाल ही में 30 अगस्त को भारत में एक ही दिन में दुनिया में सबसे ज़्यादा 78761 मामले दर्ज हुए थे. भारत ने आज एक ही दिन में कुल कोरोना संक्रमण के मामलो में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी देखि गयी. भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
AIMS निदेशक ने कहा, कुछ हिस्सों में 3rd Stage में Corona, बढ़ी चिंता
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,883 नए मामले समाने आए और 1,043 मौतें हुईं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38 लाख पार कर चुकी है. जिसमें 8,15,538 सक्रिय मामले, 29,70,493 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 67,376 मौतें शामिल हैं.
राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 77.09 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण के कारण मामले की मृत्यु दर में 1.75 प्रतिशत की गिरावट आई है।
देश में कोरोनोवायरस संक्रमण के 8,15,538 सक्रिय मामले हैं, जो कुल कसेलोड का 21.16 प्रतिशत शामिल है।
भारत ने 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया और 23 अगस्त को 30 लाख हो गई थी।
वही अगर बिहार की बात करे तो राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालो की संख्या 722 हो गयी है. पिछले 24 घंटो में 13 लोगो की मौत कोरोना की वजह्कर हो चुकी है..स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में छह, सीवान में चार, मधुबनी में दो तथा समस्तीपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,234 हो गयी है
बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में विगत 24 घंटे में 1572 मरीज स्वस्थ हो चुके है. जबकि सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 1,24,976 एवं रिकवरी दर 87.91 प्रतिशत। राज्य में कुल एक्टिव मरीज 16,451 हैं |
Bihar में नहीं थम रहा Corona, महामारी का आतंक जारी