रविवार का दिन भारत के लिए COVID19 चिंताजनक रहा और इसने मरीजों की संख्या के लिहाज से ईरान को पीछे छोड़ दुनिया के 10 सर्वाधिक मरीजों वाला देश बन गया है.
रविवार को करीब 7 हजार नये मामले भारत में सामने आये. इस तरह भारत अब अमेरिका, स्पेन, इंग्लैंड, जर्मनी, फ्रांस, ब्राजील, रसिया, इटली और तुर्की के बाद दसवें नम्बर पर पहुंच चुका है.
Corona का कहर- इटली में एक दिन में विश्व युद्ध में हुई मौतों का टूटा रिकार्ड
भारत में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख 43 हजार के करीब पहुंच चुकी है. जबकि मृतकों की संख्या 4000 के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं महाराष्ट्र भारत में नम्बर एक पोजिशन पर बरकरार है. आज महाराष्ट्र में 3000 से ज्यादा पोजिटिव केसेज सामने आये. महाराष्ट्र में पोजिटिव संक्रमित लोगों की संख्या करीब पचास हजार पहुंच चुकी है.
कोरोना का असर:बिहार विधान परिषद बनी टुअर,29 सदस्यों से भी हुई वंचित
तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है. इसी तरह दिल्ली, गुजरात और राजस्थान ऐसे राज्य हैं जहां संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है. गुजरात में मरीजों की संख्या 14000 के आंकड़ें को पार कर चुका है.
ईरान में पोजिटिव केस की संख्या एक लाख 35 हजार के करीब है.