आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबजे में आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरार कर चौथी बार कब्जा जमा लिया. कोई भी टीम चार बार यह वर्ल्डकप नहीं जीत पाई है. गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ओपनर मनजोत कालरा की शतकीय पारी (नाबाद 101) की बदौलत भारतीय टीम ने आज एकतरफा फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया.
नौकरशाही डेस्क
इस एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 216 रन बनाये, जिसके जवाब में मनजोत के शतक की बदौलत भारत ने लक्ष्य 38.5 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. मनजोत के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई 47 रन बनाकर नाबाद रहे.
बता दें कि भारतीय टीम इससे पहले मोहम्मद कैफ ( 2002 ), विराट कोहली (2008) और उन्मुक्त चंद ( 2012 ) की अगुवाई में अंडर19 वर्ल्डकप जीत चुका है.