इनर व्हील क्लब आर्यावर्त पटना ने अपना तृतीय स्थापना समारोह शिव गंगा विहार अपार्टमेंट अंबेडकर पटना में मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पीडीसी श्वेता सिंह जी ने इसकी विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की। इस नए सत्र में पूर्व अध्यक्ष रीता प्रभाकर ने अपना कार्यभार नई अध्यक्ष सुनीता कुमारी को विधिवत सौंपा।
————
प्रेशर में मोदी, नीतीश ने मांगा 30 हजार करोड़
इस नए सत्र के लिए सचिव नूपुर प्रभाकर, कोषाध्यक्ष रागिनी सिंह, आईएसओ अर्चना कुमारी एवं संपादक अन्नपूर्णा ज्ञान को सर्वसम्मति से बनाया गया। दो नई सदस्यों को भी क्लब में शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की पीपी तृप्ति सिन्हा, पीपी आशा प्रसाद, सीजीआर नीलू अरोड़ा जी एवं क्लब की अन्य सदस्य मौजूद रहीं।