इंटर का रिजल्ट जारी, जानिए क्या बनना चाहती हैं टॉपर लड़कियां

बिहार बोर्ड ने मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया। तीनों संकाय में 83.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जानिए क्या बनना चाहती हैं टॉपर लड़कियां।

साइंस टॉपर खगड़िया की आयुषी नंदन

बिहार बोर्ड ने मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया। तीनों संकाय में 13 लाख चार हजार 586 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 83.7 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। तीनों संकाय में लड़कियों ने टॉप किया है। हालांकि कॉमर्स में संयुक्त टॉपर में एक छात्रा और एक छात्र शामिल हैं। साइंस में खगड़िया की आयुषी नंदन, आर्ट्स में पूर्णिया की मोहद्दीसा तथा कॉमर्स में औरंगाबाद की सौम्या शर्मा तथा औरंगाबाद के ही रजनीश पाठक ने टॉप किया है।

साइंस में टॉप करने वाली आयुषी नंदन ने गांव में रहकर पढ़ाई की। उसने कोचिंग भी की। वह खगड़िया के आरलाल कॉलेज की छात्रा है। उसे 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। वह आईएएस बन कर देश की सेवा करना चाहती है। मैट्रिक में भी उसने अच्छा किया था। तब वह टॉप टेन में शामिल थी।

आर्ट्स की टॉपर मोहद्दीसा का कॉन्फिडेंस देखिए कि उसे पहले से ही उम्मीद थी कि वह टॉप करेगी। उसने इसके लिए खूब मेहनत की थी। उसके पिता जुनैद आलम शिक्षक हैं, इसलिए घर में पढ़ाई का वातावरण था। घरवालों ने पूरा सपोर्ट किया। मोहद्दीसा ने मीडिया को बताया कि वह आईएएस बन कर अपने इलाके का विकास करना चाहती है।

कॉमर्स के दोनों टॉपर सीए बनना चाहते हैं। सौम्या शर्मा के पिता किसान हैं, जबकि रजनीश के पिता बिजनेसमैन हैं। दोनों ने अलग-अलग मीडिया से बात करते हुए सीए बनने की इच्छा जताई है। तीनों संकायों में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के घरों में उत्सव का माहौल है। खास बात यह है कि न सिर्फ तीनों संकाय में लड़कियों ने टॉप किया है, बल्कि छात्राओं ने छात्रों की तुलना में ज्यादा सफलता पाई है। तीनों संकाय में लड़कियों का पास परसेंट दो से चार प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा है। कॉमर्स में 96.39 प्रतिशत लड़किया पास हुई हैं, जबकि 92.62 प्रतिशत लड़के पास हुए। इसी तरह साइंस में 86.98 लड़कियों ने तथा 82.35 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की है।

समझिए इशारा : JDU के 70 % पद अतिपिछड़े, पिछड़े व मुस्लिमों को

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427