भारत-चीन सीमा पर चौकसी रखने वाले प्रमुख दल इंडो तिब्बत बोर्डर पुलिस( आईटीबीपी) के अस्थाई महानिदेशक की जिम्होमेदारी आईपीएस महबूब आलम को सौंपी गयी है.
आईपीएस महबूब आलम फिल्वक्त आईटीबीपी के अतिरिक्त महानिदेशक हैं. कल यानी 31 अगस्त को आईटीबीपी के महानिदेशक अजय चड्ढा के रिटायर होने के बाद यह पद खाली हुआ है.
65 हजार जवानों के इस दस्ते के स्थाई महानिदेशक पद पर किसी की नियुक्ति नहीं होने के कारण 1 सितम्बर 2013 से अगले आदेश तक महबूब आलम, जिम्मेदारी निभायेंगे.
महबूब आलम तमिल नाडु कैडर के 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
इससे पहले चड्ढ़ा ने पिछले वर्ष दिसम्बर में आईटीबीपी के महानिदेशक का पद संभाला था. वह 1977 बैच के आईपीएस हैं.
आईटीबीपी के जांबाज जवान भारत-चीन बॉर्डर के 3488 किलोमीटर क्षेत्र के रक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं. इस बल ने पिछले दिनों उत्तराखंड में आये विनाशकारी बाढ़ में राहत और बचाव का काम करके देश वासियों से काफी सराहना प्राप्त की थी.